Varanasi: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम सुरक्षा जांच के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद होने से हड़कंप मच गया.
इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा निकटतम थाने को सूचित करते हुए यात्री को पूछताछ के लिए ले जाया गया. यात्री द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया कि उसके पास सेटेलाइट फोन है. सीआईएसएफ जवानों ने इटली के नागरिक ट्रॉम्बेटा एलेसेंड्रो के सामान की स्कैनिंग के दौरान यह प्रतिबंधित डिवाइस पाया. यात्री से पूछताछ जारी है.
फ्लाइट में चेकिंग के दौरान पकड़ा
बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक ट्रॉम्बेटा एलेसेंड्रो 2 दिन पहले वाराणसी घूमने आया था. लेकिन, आज वह कोच्चि जाने के प्लान पर था. इसी दौरान वह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, जिसके पास से सैटेलाइट फोन मिला. विदेशी नागरिक के वीजा और अन्य दस्तावेज के वेरिफिकेशन के लिए इटली दूतावास से संपर्क किया गया. इटली नागरिक के पास मिले फोन के फोटो और वीडियो को भी खंगाला जा रहा है.
दरअसल, भारत में दूरसंचार विभाग की अनुमति के बिना सेटेलाइट फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. जानकारी के मुताबिक, इसे सिर्फ आपातकाल के दौरान या सुरक्षा एजेंसियां ही इस्तेमाल कर सकती हैं.
इटली दूतावास से किया गया संपर्क
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास बरामद हुए सेटेलाइट फोन के बाद जांच एजेंसियां हर एक पहलू पर पूछताछ कर रही है. यात्री इटली का नागरिक बताया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए वीजा व अन्य दस्तावेज के वेरिफिकेशन के लिए इटली दूतावास से भी संपर्क किया गया है. यात्री के पास से मिले फोन के फोटो और वीडियो को भी गंभीरता से खंगाला गया है.
इसे भी पढ़ें:-पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सुनहरे करियर पर अचानक लगा दिया ब्रेक