सीएम पुष्कर सिंह धामी का संदेश, स्वदेशी अपनाओं, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित भी किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है. उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों को बल मिलेगा.

दुकानों पर चिपकाएं पोस्टर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार की दुकानों का दौरा किया और “स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाओ” लिखे स्टीकर दुकानों पर चिपकाए. उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर स्वदेशी पहचान वाले नामपट्ट अवश्य लगाएं, ताकि ग्राहकों में गर्व और विश्वास की भावना पैदा हो. धामी ने यह भी कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने से भारत की पूंजी देश के भीतर ही रहेगी और वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति और मजबूत होगी. 

“स्वदेशी अपनाना राष्ट्रीय कर्तव्य”

मुख्यमंत्री धामी ने इस अभियान को एक ऐसा मंच बताया जो स्थानीय शिल्पकारों, किसानों, दिहाड़ी मजदूरों और छोटे व्यवसायियों को मजबूत बनाएगा. उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता आएगी, बल्कि सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह अभियान सिर्फ एक प्रचारक मुहिम नहीं, बल्कि एक आत्मनिर्भर और गर्वीली भारत की दिशा में सार्थक कदम है.

हर किसी ने लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

इस अभियान में बड़ी संख्या में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और नागरिक शामिल हुए. सबने मिलकर संकल्प लिया कि वे स्वदेशी को अपनाएंगे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देंगे. कार्यक्रम के दौरान “स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ” के नारों से माहौल गूंज उठा. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई स्थानीय नेता, व्यापारी संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. जनता के उत्साह और सहयोग ने अभियान को विशेष ऊर्जा प्रदान की.

इसे भी पढ़ें:-जम्मू में मौसम की वजह से बिगड़े हालात, रात के समय आवाजाही पर रोक लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *