यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की डेट जारी, 25 लाख स्टूडेंट्स ने भरें फॉर्म, देखें सारी डिटेल्स

UPSSSC: अगर आप भी उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो अब अलर्ट हो जाइए. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की सबसे बड़ी परीक्षा प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET 2025) की परिक्षा 6 और 7 सितंबर को होने वाली है. यह 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर आयोजन होगा. लाखों स्टूडेंट्स के लिए ये मौका है तो चलिए जानते हैं सारी डिटेल्स. ये परीक्षा क्‍यों होती है और इसके लिए कितने लोगों ने अप्‍लाई किया है? कितने पेपर होंगे और क्या-क्या इंतजाम हैं?

पीईटी परीक्षा क्यों होती है?

पीईटी यानी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET)उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रुप सी की सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित की जाती है.  पीईटी परीक्षा सरकारी नौकरी की पहली सीढ़ी है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप लोअर सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट, लेखपाल और फॉरेस्ट गार्ड जैसी नौकरियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यानी जिन उम्मीदवारों का सपना है कि वे सरकारी नौकरी पाएं, उनके लिए यह परीक्षा अनिवार्य है. इस परीक्षा का स्कोर आगे आने वाली भर्ती प्रक्रियाओं में भी काम आएगा.

रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

इस बार पीईटी परीक्षा में युवाओं का उत्साह देखने लायक है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 25.31 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. हर परीक्षा पाली में लगभग 6 लाख छात्र शामिल होंगे. यह संख्या बताती है कि यूपी के युवाओं में सरकारी नौकरी पाने की चाहत कितनी अधिक है.

 यूपी पीईटी परीक्षा का समय, शिफ्ट

UPSSSC PET 2025 परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा.

परीक्षा तिथिपालीसमय
6 सितम्बर 2025पाली 1 (प्रातः)सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
7 सितम्बर 2025पाली 2 (सायं)दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

 इसमें 100-100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. ये पेपर OMR बेस्ड होंगे और हर सही जवाब के 1 अंक मिलेंगे जबकि गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

परीक्षा केंद्रों पर कुल 32,259 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग होगी.

सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 2,958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

1.64 लाख से ज्यादा कर्मचारी परीक्षा के संचालन में लगाए जाएंगे

 कैसे Check करें?

UPSSSC ने UP PET 2025 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की स्लिप जारी कर दी है. Candidates इसे आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.

1.  UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं .

2.  “UPSSSC PET 2025 Exam City Slip” लिंक पर क्लिक करें.

3.  अपना Registration नंबर और पासवर्ड डालें.

4.  आवंटित परीक्षा शहर स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.  इसे डाउनलोड करें और संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

इसे भी पढ़ें:-नोएडा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख का माल भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *