औद्योगिक हब बनेगा गोरखपुर, सीएम योगी ने 2,251 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Gorakhpur: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा दूसरे दिन भी जारी रहा. सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने परंपरा के अनुसार गौसेवा भी की.

उन्होंने दावा किया कि राज्य में सरकारी नौकरियों की ‘बाढ़’ आ गई है और निवेश के अनुकूल माहौल बनने से निजी क्षेत्र में हुए निवेश के माध्यम से 60 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है.

परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

सीएम योगी ने औद्योगिक क्षेत्र गीडा के सेक्टर 27 में 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.  इनमें सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और आधारभूत ढांचे से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रहीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर तेजी से औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है और यह पूरे पूर्वांचल के लिए विकास का केंद्र बनेगा.

60,000 से अधिक सिपाहियों की भर्ती

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 60,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हुआ है. इसके अलावा, 2,538 बाल विकास मुख्य सेविकाओं की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.”

“उत्तर प्रदेश का नौजवान यहीं पर नौकरी करे”

उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार स्टाफ नर्सों और शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती करने वाली है. इसके साथ ही, उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया की तैयारी भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसके लिए नए विज्ञापन जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की प्राथमिकता है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं और भटकना न पड़े. उन्होंने कहा, “सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश का नौजवान यहीं पर नौकरी पाए.” 

इसे भी पढ़ें:-बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना, दो या तीन चरणों में होगी वोटिंग, देखें डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *