Gorakhpur: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने यूपी के गोरखपुर में स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन-पूजन किया. इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे.
सीएम योगी ने किया स्वागत
सीडीएस जनरल अनिल चौहान गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी भी इस दौरान मौजूद थे. उन्होंने जनरल चौहान को मंदिर के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी.
सीएम योगी का पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “जब भी गोरखा सैनिकों को अवसर प्राप्त हुआ, उन्होंने अपने शौर्य व पराक्रम का लोहा मनवाया, मौत की परवाह नहीं की और शत्रु पर टूट पड़े, जिससे भी लड़े, वहां पर ‘विजय श्री’ का वरण किया. गोरखा सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए आज गोरखपुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में गोरखा युद्ध स्मारक के सौन्दर्यीकरण कार्य एवं संग्रहालय के शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ.”
शहीद सैनिकों की वीर नारियों का सम्मान
योगी आदित्यानथ ने बताया कि गोरखा युद्ध स्मारक का शिलान्यास करने के साथ ही उन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने लिखा, “यह स्मारक हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा के साथ ही भारत और नेपाल के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और राजनीतिक संबंधों को नया आयाम प्रदान कर नए युग की शुरुआत करेगा.”
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 29 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार