यूपी के 11 जिलों में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम

Weather news: भारत में मानसून का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 11 से 16 सितंबर के बीच देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. इस दौरान न केवल भारी बारिश बल्कि गरज-चमक और तेज हवाओं का भी खतरा रहेगा. खासकर पूर्वोत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से हो रही हल्की बारिश और बादलों का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आनेवाले दिनों में बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 सितंबर तक एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. ह्यूमिडिटी का स्तर 55 से 75 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है.

बिहार–झारखंड के अलावा यहां होगी भारी बारिश

IMD के अनुसार, 11 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 11 से 14 सितंबर तक छत्तीसगढ़ और बिहार में, 11 से 15 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है. 11 सितंबर को झारखंड में, 12 से 14 सितंबर तक विदर्भ में जबकि 11-12 सितंबर को ओडिशा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 13 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में के अलावा 11 सितंबर को ओडिशा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार की राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और भागलपुर में भी आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. बिहार के कई जिलों में अगले 48 से 72 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश देखने को मिल सकती है.

UP के कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 11 और 12 सितंबर को UP के कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 11 सितंबर को पूर्वी यूपी के गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-कॉमेडी, ड्रामा से लेकर रोमांस, इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं 6 फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *