UP Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer – APO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 13 सितंबर 2025 को प्रकाशित शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कुल 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कितनी होनी चाहिए उम्र?
APO पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष रखी गई है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की गई है.
अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल रखा गया है. योग्यता
UPPSC सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून (Law) में स्नातक डिग्री को प्राथमिकता दी जा सकती है.
आवेदन शुल्क
UR) / OBC / EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए अभी विस्तृत नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा जो की 16 सितंबर 2025 तक जारी किया जा सकता है. उसके बाद ही हम आवेदन शुल्क की जानकारी आप तक पंहुचा सकते है.
आवेदन की प्रक्रिया
APO के पद पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा.
अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा. जिस पर अपने क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपने अपने प्रोफाइल जॉब के माध्यम से भरना तथा रजिस्टर आईडी को जनरेट कर लेना है.
इसके बाद आपको प्राप्त आईडी की मदद से लॉगिन प्रक्रिया को पूरी तरह से संपन्न कर लेना है.
अब आपके सामने उत्तर प्रदेश एपीओ पद भर्ती से संबंधित आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
अब आपको इस आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है. फिर उत्तर प्रदेश एपीओ पद भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
अब अगर आवेदन शुल्क फीस लागू हो तो ऑनलाइन मोड पर पेमेंट बटन पर क्लिक करके भर दें और अंत में आपने अपने आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है.
इसे भी पढ़ें:-Bareilly: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर