Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से चालू हो गया है. प्रदेश में बारिश शुरू होने से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. वाराणसी बीएचयू में 100 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश का सिलसिला आने वाले दिनों में भी हो सकती है. प्रदेश में 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है.
यूपी में ऑरेंज अलर्ट
यूपी में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैंं. पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कल से लेकर 7 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. 6-7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और भारी बारिश भी हो सकती है.
यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान बलिया, देवरिया और कुशीनगर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. वहीं सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार के मौसम का हाल
बिहार में इस सप्ताह की शुरुआत से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के सभी भागों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट देखी जाए तो राज्य में 5 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट है. वहीं झारखंड के दुमका समेत अन्य कई जिलों में बारिश हो सकती है. कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान
अरब सागर में चक्रवात शक्ति तेजी से कोंकण तट की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत आसपास के कई जिलों में तेज बरसात के साथ तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. समुद्र की लहरें पूरे उफान पर हैं. मछुआरों और पर्यटकों को समुद्री तटों से दूर रहने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, डकैती, रंगदारी और लूट समेत 18 से ज्यादा दर्ज थे मुकदमे