सोशल मीडिया से आतंक फैलाने वाले सज्जाद गुल को बड़ा झटका, दो करोड़ की संपत्ति जब्त

Srinagar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करवाने वाले टीआरएफ पर अब बड़ा एक्शन हुआ है. श्रीनगर पुलिस ने टीआरएफ फाउंडर और नामी आतंकी सज्जाद गुल की तीन मंजिला इमारत को कुर्क कर लिया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह बल्डिंग रोज़ एवेन्यू, एचएमटी स्थित 15 मरला भूमि पर बनी हुई थी. ये प्रॉपर्टी आतंकी सज्जाद अहमद शेख उर्फ ​​सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज थी. इस बात की जानकारी राजस्व रिकॉर्ड से मिली है.

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 235/2022 के तहत की गई है, जो कि थाना परिमपोरा में यूएपीए की धाराएं 13, 38, 20 और ईआईएमसीओ एक्ट की धाराएं 2/3 के अंतर्गत दर्ज है. यह कार्रवाई तहसीलदार सेंट्रल शालटेंग द्वारा सत्यापन के बाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी की गई. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के आर्थिक, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति का हिस्सा है. इसमें सीमा पार से मिल रहे समर्थन और आतंकी समर्थकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है.

आतंकियों को सख्त संदेश, होगा कड़ा एक्शन

आतंकी सज्जाद गुल की संपत्ति की यह कुर्की, श्रीनगर पुलिस की आतंकवाद के खिलाफ चल रहे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सीमा पार से आतंक फैलाने वाले लोग और इसके समर्थक भी शामिल हैं. इस कार्रवाई के जरिए श्रीनगर पुलिस और सरकार ने सख्त संदेश दिया गया है कि आतंकवाद को फलने-फूलने में मदद करने वालों को कानूनी कार्रवाई झेलनी होगी. उनकी अवैध संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने ITI टॉपर्स को किया सम्मानित, युवाओं के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *