नगर के व्यापारियों से भी मिले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पीड़ित बर्तन दुकानदार को हरसंभव सहयोग का दिए भरोसा

Ballia: नगर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच तड़के सुबह चौक स्थित एक बर्तन की दुकान पर लगी आग की घटना के बाद मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीड़ित दुकानदार से मिलकर नुकसान आदि पूरी स्थिति का जायजा लिए।

मंत्री पूरी दुकान को देखे और दुकानदार को ढांढस बंधाए। मंत्री ने कहा कि शासन व प्रशासन स्तर पर जो भी संभव सहयोग होगा उसे तत्काल मुहैया कराया जाएगा। अगलगी की घटना में काफी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कराने का प्रयास किया जाएगा। इस बीच मौके काफी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए और अपनी बातें रखीं। इस दौरान कमलेश सिंह, श्याम बाबू रौनियार आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों से भी मिले मंत्री, सुनीं समस्याएं

इस दौरान मंत्री चौक स्थित एक कपड़े की दुकान पर भी गए और व्यापारियों से मिलकर उनसे वार्ता किए। व्यापारियों ने मंत्री को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस बीच व्यापारियों ने नगर के विकास व अपनी की समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि नगर के विकास के लिए कई प्रस्ताव तैयार कराया गया है जो जल्द मूर्त रूप लेगा। कहा व्यापारियों की हर समस्या के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है। व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। कहा आप लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो मुझसे सीधे संपर्क करें आपकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। इसमें आलोक जायसवाल, प्रदीप वर्मा, बिट्टू पटेल, रजनीकांत सिंह, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू आदि मौजूद रहे।

दुर्गा पूजा विसर्जन में भी हुए शामिल

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नौ दिवसीय पूजन-अर्चन एवं भक्तिमय आयोजन के उपरांत आर्यसमाज रोड स्थित मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में भी शामिल हुए। इस दौरान मंत्री को अपने बीच पाकर कमेटी के युवा उत्साहित हो उठे। मंत्री ने कमेटी के सदस्यों से मिले और आयोजन के लिए उन्हें साधुवाद दिया। इस बीच मंत्री हिंदुजा ग्रुप के वरिष्ठ सलाहकार डा.एसके चड्ढा व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर आदि के साथ महर्षि भृगु बाबा मंदिर में दर्शन-पूजन भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *