Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में मतदान दो फेज 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इस बार भी चुनाव लड़ेगी. इस बात को भाजपा ने और पुख्ता कर दिया. एक नया नारा देकर. बिहार चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने नया 25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश. यानी 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
‘बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार’
भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही नारे लिखे. जैसे, “बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार एनडीए सरकार”. इसके अलावा भाजपा ने लिखा कि “जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार! बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार.” वहीं एक अन्य पोस्ट में भाजपा ने लिखा कि “बिहार की जनता का मूड, मन-मिजाज सिर्फ एनडीए के साथ, 160 से अधिक सीटों पर जीतकर 14 नवंबर को फिर आ रही प्रचंड बहुमत की सरकार!”
नीतीश को फिर बनाया बड़ा भाई
2020 के विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी भाजपा ने नीतीश कुमार को “बड़ा भाई” का दर्जा देते हुए उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. गौरतलब है कि 2020 में जदयू को केवल 43 सीटें मिली थीं, फिर भी भाजपा ने नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाया था. विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा था कि भाजपा चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को किनारे कर सकती है, लेकिन अब भाजपा ने नया नारा देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश ही NDA का चेहरा हैं.
क्या कहता है नया नारा?
“25 से 30, हमारे दो भाई, नरेंद्र और नीतीश” नारा भाजपा की रणनीति का प्रतीक बन गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को अगले कार्यकाल (2025-2030) तक एकजुट दिखाया गया है. यह नारा न सिर्फ विपक्ष की रणनीति को ध्वस्त करता है, बल्कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा के भरोसे को भी पुख्ता करता है.
इसे भी पढ़ें:-ओडिशा में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, वकीलों, राजनीतिक हलकों में आक्रोश