Rajasthan: राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ. मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक की एक टैंकर से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद ट्रक में रखे एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए. बताया जाता है कि विस्फोट इतना भयानक रहा कि इसे कई किलोमीटर दूर से सुना गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है और दो लोग घायल हुए हैं.
घटना की पूरी जानकारी
अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा के पास मंगलवार देर रात RTO की गाड़ी देखकर घबराए केमिकल टैंकर चालक ने वाहन ढाबे की तरफ मोड़ दिया. इससे उसकी LPG सिलेंडरों से भरे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही टैंकर के केबिन में आग लग गई, जो धीरे-धीरे ट्रक के सिलेंडरों तक जा पहुंची. लगातार 2 घंटे 200 सिलेंडर एक-एक कर फटते रहे. धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गईं और कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे.
ट्रक में 330 सिलेंडर थे, 12 दमकल ने 3 घंटे में पाया काबू
प्रत्यक्षदर्शी और ट्रक चालक मोहम्मद शेख के मुताबिक आग लगने के बाद पहली दमकल 1 घंटे बाद लगभग 11:15 बजे पहुंची थी. इसके बाद रात 1:45 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हैं. झुलसी हुई हालत में चार लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. मौके पर पहुंचीं दमकल की 12 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे थे. इनमें 200 सिलेंडरों में धमाके हुए. हादसे में वहां खड़े 5 अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए.
इसे भी पढ़ें:-अहमदाबाद में ED का 3 ठिकानों पर एक्शन, बैंक फ्रॉड केस में गड़बड़ी का खुलासा