Ghazipur: गाजीपुर का ऐतिहासिक हथियाराम मठ, जहाँ आस्था और परंपरा का संगम देखने को मिलता है, कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. मठ परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई है और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गाज़ीपुर दौरे के दौरान सबसे पहले हथियाराम मठ पहुंचेंगे, जहाँ वे पूजन-अर्चन करेंगे और मठ के महंत भवानी नंदन यति से भेंटवार्ता करेंगे.
मुख्यमंत्री मठ में दोपहर का भोजन करेंगे और उसके बाद प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को संबोधित करेंगे.
हथियाराम मठ के बाद मुख्यमंत्री भुड़कुड़ा मठ जाएंगे. वहाँ वे रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वो संतों से भेंट और वार्ता करेंगे.
बता दें कि हथियाराम मठ गाजीपुर के जखनिया क्षेत्र में स्थित है. यह लगभग 700 साल पुराना सिद्धपीठ माना जाता है. वर्तमान पीठाधीश महंत भवानी नंदन यति हैं, जो संत समाज में महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित हैं. मठ परिसर में सिद्धिदात्री देवी मंदिर और अन्य प्राचीन धर्मस्थल हैं. यहाँ हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. धार्मिक दृष्टि से यह स्थान पूर्वांचल का एक प्रमुख साधु-संत केंद्र माना जाता है।
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा न केवल प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि गाजीपुर की आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा एक विशेष अवसर भी है
इसी बीच भवानी नंदन यति, महा मंडलेश्वर, हथियाराम मठ ने कहा कि “मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है. मठ में पूजन-अर्चन और संत समाज से संवाद का कार्यक्रम रखा गया है. तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं.”
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हथियाराम और भुड़कुड़ा मठ में उत्साह का माहौल है. प्रशासन सुरक्षा और प्रबंधन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.