Delhi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरे को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से कुछ संदेश मैटीरियल भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों संदिग्ध आतंकियों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उनका निशाना दिल्ली था. उन्होंने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट जैसे हमले की योजना बनाई थी.
आतंकियों के निशाने पर थे बड़े बाजार
पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार थे. आतंकियों की प्लानिंग भीड़भाड़ वाले बड़े बाजारों में ब्लास्ट करने की थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी राजधानी में बड़े पैमाने पर आईईडी विस्फोट की योजना बना रहे थे. कथित तौर पर आतंकी अपनी योजना को अंजाम देने के अंतिम चरण में थे. इन्हें खुफिया एजेंसियों और विशेष सेल के संयुक्त अभियान में पकड़ लिया गया.
पाकिस्तान की ISI का नाम आया सामने
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ISI इन ISIS-प्रेरित मॉड्यूल्स को सपोर्ट कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ISI, ISIS और ISP के नाम का इस्तेमाल कवर के तौर पर कर रही है. फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और मॉड्यूल के बाकी सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.
आतंकियों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गए एक संदिग्ध की पहचान अदनान के तौर पर हुई है. एजेंसियां उनकी योजनाओं और किसी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से उनके संबंधों का पता लगाने में जुटी हैं. इस मामले में और भी जानकारी सामने आनी बाकी है. लेकिन इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों और आम जनता के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-जीवा गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, लूट, रंगदारी और हत्या समेत 24 से अधिक दर्ज थे मुकदमे