Lucknow: यूपी में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रदेशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. लखनऊ में सीएम योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर की. इस दौड़ में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल एवं विधायक गण उपस्थित रहे.
एकता और अखंडता के मूल्यों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने कहा कि आज पूरे देश में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करने का यह अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा में कहा गया है कि“शिवो भूत्वा शिवं यजेत”, अर्थात जिसे हम पूजते हैं, उसके अनुरूप हमें स्वयं को ढालना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल भाषणों में नहीं, बल्कि व्यवहार में भी एकता और अखंडता के मूल्यों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केवड़िया (गुजरात) में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के रूप में सरदार पटेल की स्मृति को जीवंत बनाया गया है, जो आज राष्ट्रीय प्रेरणास्थली बन चुकी है.
75 जिलों में गूंजी राष्ट्रीय एकता की भावना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है.
‘हम सब मिलकर भारत की अखंडता को सशक्त बनाएं’
मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हमें उन सभी कुत्सित प्रयासों का विरोध करना चाहिए जो जातिवाद, परिवारवाद या छुआछूत के आधार पर समाज को बांटने का काम करते हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस का यही संदेश है कि हम सब मिलकर भारत की अखंडता को सशक्त बनाएं और सामाजिक एकता को मजबूत करें. 
इसे भी पढ़ें:-मोंथा तूफान से बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश