छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: PM मोदी देंगे नए विधानसभा भवन की सौगात, अन्‍य कई परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

Chhattisgarh Foundation Day: छत्‍तीसगढ़ स्‍थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज राज्‍य का दौरा करेंगे. प्रदेश की स्‍थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह तथा अन्‍य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा  क्षेत्रों की 14 हजार 260 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.  

प्रधानमंत्री मोदी ‘दिल की बात’ पहल के तहत नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ कार्यक्रम में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके लगभग ढाई हजार बच्चों से बातचीत करेंगे. फिर पीएम मोदी ब्रह्माकुमारी के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे, जो आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का एक आधुनिक केंद्र है.

अटल बिहारी वाजपेयी  की प्रतिमा का अनावरण

इसके अलावा, नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री नए विधानसभा भवन का उद्घाटन भी करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे.  

जनजातीय समुदायों के साहस और देशभक्ति का प्रतीक

प्रधानमंत्री दोपहर में, शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के जनजातीय समुदायों के साहस और देशभक्ति का प्रतीक है. वे संग्रहालय पोर्टल और ई-बुक ‘आदि शौर्य’ का भी विमोचन करेंगे तथा घोड़े पर सवार शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.  

नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम ब्लॉकों का उद्घाटन

ग्रामीण आजीविका मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम ब्लॉकों का उद्घाटन करेंगे.  वे नव-निर्मित 3 लाख 51 हजार घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत तीन लाख लाभार्थियों को किश्तों के रूप में 1 हजार 200 करोड़ रुपये जारी करेंगे.  

इन परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्‍यास और लोकार्पण   

इसके अलावा, वो पत्थलगांव-कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक चार लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखेंगे, जिसे भारतमाला परियोजना के तहत 3 हजार 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. प्रधानमंत्री पूर्वी और पश्चिमी ग्रिडों के बीच विद्युत स्‍थानांतरण क्षमता को एक हजार 600 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए अंतर-क्षेत्रीय इंटरकनेक्शन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. वे 3 हजार 750 करोड़ रुपये से अधिक की ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

पीएम मोदी रायपुर में एच.पी.सी.एल. के नए पेट्रोलियम तेल डिपो का उद्घाटन करेंगे और 489 किलोमीटर लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.  यह पाइपलाइन छत्तीसगढ़ के 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी.

प्रधानमंत्री मोदी जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव में दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ नवा रायपुर के सेक्टर 22 में एक फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला भी रखेंगे. वे राज्य में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर में एक सरकारी आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *