मिर्जापुर में चुनार स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-कालका ट्रेन की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत

Up news: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए वहां पहुंचे थे. ट्रेन से गलत दिशा में उतरने की वजह से वे सभी हादसे का शिकार हो गए.  रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना से वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

कैसे हुआ हादसा?

मिर्ज़ापुर ट्रेन हादसे को लेकर जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेन नंबर 12311 की चपेट में कई लोग आ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक छह लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि सभी की मौत हो गई. श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ट्रेन के प्लेटफॉर्म की तरफ नहीं बल्कि विपरीत दिशा में उतरे थे, जहां वे दूसरी दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.

ट्रेन की टक्कर से उड़े लोगों के चिथड़े

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आए लोगों के चिथड़े उड़ गए. इस हादसे से वहां चीख-पुकार मच गई. इसके पास RPF-GRP की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं.उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए भेजा और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया.

सीएम योगी क्या बोले?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में मामूली बदलाव, जानिए क्‍या है आपके शहर में भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *