SSC CHSL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) 2025 के लिए टियर 1 परीक्षा 12 नवंबर से देशभर में शुरू हो रही है. एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर कई पालियों में आयोजित की जाएगी. आयोग ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं, जो आधिकारिक ssc.gov.in पर उपलब्ध हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3,131 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस बार उत्तर प्रदेश में 38 केंद्र और बिहार में 21 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर 1:30 से 2:30 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक.
यूपी के इन जिलों में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रयागराज में चार परीक्षा केंद्रों पर 40,369 अभ्यर्थी, लखनऊ के छह केंद्रों पर 59,988 उम्मीदवार, और वाराणसी के सात केंद्रों पर 56,518 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
गोरखपुर में पांच केंद्रों पर 46,703, मेरठ के तीन केंद्रों पर 44,842, आगरा के तीन केंद्रों पर 35,324, बरेली में तीन केंद्रों पर 28,347, कानपुर के दो केंद्रों पर 46,837, और झांसी में दो केंद्रों पर 24,470 उम्मीदवार शामिल होंगे.
बिहार में सबसे अधिक केंद्र पटना में
बिहार में भागलपुर, गया और पटना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पटना में सबसे ज्यादा 15 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 1,81,261 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के तीन केंद्रों पर 44,271 उम्मीदवार, भागलपुर में 37,372, और गया के तीन केंद्रों पर 34,188 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे.
परीक्षा का पूरा पैटर्न
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर टियर-1 परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू होगी और यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी. पेपर में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा 60 मिनट की होगी और चार खंडों में विभाजित रहेगी. पहला खंड अंग्रेजी भाषा का होगा जिसमें 25 प्रश्न आएंगे, दूसरा सामान्य जागरूकता का जिसमें 25 प्रश्न होंगे, तीसरा सामान्य बुद्धिमत्ता का जिसमें 25 प्रश्न शामिल हैं और चौथा परिमाणात्मक अभिक्षमता यानी मैथ्स का जिसमें भी 25 प्रश्न होंगे. हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगी. पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा.
परीक्षा के सब्जेक्ट
- अंग्रेजी भाषा (English Language)
- सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence)
- परिमाणात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude)
परीक्षा हॉल में निषिद्ध वस्तुएं
- पुस्तकें
- नोटबुक
- लिखित नोट्स
- स्लाइड रूल
- कैलकुलेटर
- पेजर
- मोबाइल या सेल्युलर फ़ोन
- किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या उपकरण
इसे भी पढ़ें:-अर्जुन की छाल के चमत्कारी फायदे, इन बीमारियों से मिल सकता है छुटकारा