सियासी दिग्‍गजों की बढ़ी धडकनें, इन सीटों पर टिकी सभी की निगाहें, जानें कौन कहां से कर रहा लीड

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित होना है. राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, महुआ से तेज प्रताप यादव और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा जैसी सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस बार मुकाबला सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा है. ऐसे में किस सीट से कौन आगे है, जानिए अपडेट….

किस सीट से कौन आगे  
क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी का नामपार्टीरुझान
1राघोपुरतेजस्वी यादवराजदआगे 
2तारापुरसम्राट चौधरीभाजपाआगे
3लखीसरायविजय कुमार सिन्हाभाजपाआगे
4मोकामाअनंत सिंहजदयूआगे
5महुआतेज प्रताप यादवजनशक्ति जनता दलआगे
6जालेजीवेश कुमार मिश्राभाजपाआगे
7अलीनगरमैथिली ठाकुरभाजपाआगे
8सरायरंजनविजय कुमार चौधरीजदयूआगे
9रघुनाथपुरओसामा शहाबराजदआगे
10सीवानमंगल पांडेयभाजपापीछे
11छपराखेसारी लाल यादवराजदआगे
12गरखासीमांत मृणालएलजेपी (आर)
13दानापुररामकृपाल यादवभाजपापीछे
14जोकीहाटशाहनवाज आलमराजदआगे
15कटिहारतारकिशोर प्रसादभाजपाआगे
16सुपौलविजेंद्र प्रसाद यादवजदयूआगे
17झंझारपुरनीतीश मिश्राभाजपा
18कुटुंबाराजेश कुमारकांग्रेसआगे
19अमौरसबा जफरजदयूआगे
20रुपौलीबीमा भारतीराजदपीछे
21नबीनगरचेतन आनंदजदयूआगे
22जमुईश्रेयसी सिंहभाजपाआगे

इसे भी पढें:-  बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आज: 243 सीटों के आएंगे नतीजे, शुरू हुई ईवीएम काउंटिंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *