आधुनिक जीवनशैली पर आधारित फिल्म “हाय जिंदगी”, जाने कब होगी रिलीज़

Haye Zindagi: महिला सुरक्षा और उनके हित के लिए कानून में कई प्रावधान हैं जिनके कारण आज के समय में इस तरह के कानून का कुछ लोगों द्वारा गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है. अब पुरुष भी अपनी सुरक्षा के लिए कानून की मांग कर रहे हैं ताकि अगर उनके साथ भी कभी कुछ गलत होता है तो वे पुलिस या अदालत का रुख कर सकें. मौजूदा सोसाईटी के इस कड़वे सच को पेश करती हाय जिंदगी एक बेहद संवेदनशील फिल्म है.

कहानी

इसकी स्टोरी चार सहेलियों पलक (गरिमा सिंह), मेघा (आयुषी तिवारी), ज्योति (सोमी श्री) और नंदिनी (दीपांशी त्यागी) के बारे मे है. पार्टी करने, डिस्को जाने और लौंग ड्राईव पर जाने को ही ये जिंदगी मानती हैं. चारों दोस्त एक दिन पलक के पापा के फार्महाउस मे जाने की योजना बनाती है. पलक के डैडी की कंपनी में जॉब करने वाले वरुण (गौरव सिंह) को ये लड़कियां अपने साथ ले जाती हैं. फार्महाउस मे शराब और मस्ती का दौर चलता है. वरूण को गहरे नशे मे चढ़ाकर लड़कियां उसके जिस्म से खेलती है. जब वह बेहोशी से बाहर निकलता है तो पुलिस को जाकर अपने साथ हुई जबर्दस्ती की बात बताता है मगर उसकी शिकायत न लिखकर पुलिसवाले उसपर हंसते हैं. आगे वह क्या करता है, यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा. सिनेमा के क्लाइमैक्स की चर्चा खास तौर पर होनी चाहिए. फिल्म के अंतिम 20 मिनट बहुत पावरफुल है. इसका बड़ा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर और प्रमुख कलाकारों को जाता है.

डायरेक्शन

निर्देशक अजय राम बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतने जटिल मुद्दे पर आधारित सिनेमा मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया है. मर्द के दर्द को उन्होंने पिक्चर मे प्रभावी रूप से चित्रित किया है. फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती और जरूरी बात भी कह जाती है.

14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि उपरोक्त तथ्य को पूर्व मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित जी ने सितंबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में पहले ही संबोधित किया है. 14 नवंबर, 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार फिल्म ‘हाय जिंदगी’ ने कानून में लैंगिक असमानता के बारे में पुरुषों के लिए इसी तरह की आवाज उठाई है. फिल्म के अनुसार, महिलाओं द्वारा पुरुषों के खिलाफ किए गए अपराधों से उनकी सुरक्षा के लिए या तो एक नया कानून लाने की जरूरत है या फिर मौजूदा प्रावधानों में संशोधन करके उन्हें लैंगिक रूप से तटस्थ बनाने की.

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

सीआर फिल्म्स और सुनील अग्रवाल फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘हाय जिंदगी’ में गौरव सिंह, गरिमा सिंह, आयुशी तिवारी, सोमी श्री. दीपांशी और ऋषभ शर्मा ने अभिनय किया है. इस की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई है.

इसे भी पढ़ें:-नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत, जानिए देवयानी राणा कितने वोटों से हुईं विजयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *