Delhi: दिल्ली में लाल किले के पास हाल ही में हुए बम धमाके के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है. गिरफ्तार संदिग्ध डॉक्टरों के साथ-साथ डॉक्टर मुजम्मिल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड यानी कि CDR से एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, एजेंसियों ने डॉक्टरों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है. इसमें अल फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़े और वहां काम करने वाले डॉक्टरों की संख्या ज्यादा है. इनमें से कई डॉक्टरों के फोन उमर के बम धमाके के बाद से बंद हैं, जिन्हें जांच एजेंसियां ट्रेस कर रही हैं.
नूंह से हुई डॉक्टरों की गिरफ्तारी
दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए ब्लास्ट की जांच अब हरियाणा के नूंह तक पहुंच गई है. नूंह के अब तक 5 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं, इनमें 2 डॉक्टर और MBBS स्टूडेंट है. तीनों का फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से नाता है. फिरोजपुर झिरका से डॉ. मोहम्मद, नूंह शहर से डॉक्टर रिहान और पुन्हाना के सुनहेड़ा गांव से डॉ. मुस्तकीम को अरेस्ट किया गया है. जांच एजेंसियों ने फिरोजपुर झिरका के गांव अहमदबास के रहने वाले डॉ. मोहम्मद को पकड़ा है. मोहम्मद ने MBBS अल फलाह यूनिवर्सिटी से ही की है. करीब 3 महीने पहले ही मोहम्मद ने यूनिवर्सिटी से 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी की थी और वह नौकरी की तलाश में था. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद 15 नवंबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी में ड्यूटी जॉइन करने वाला था लेकिन उससे पहले दिल्ली में ब्लास्ट हो गया.
क्या कार में तैयार हुआ बम?
जैसे-जैसे दिल्ली ब्लास्ट की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे सामने आ रहे हैं. आखिर 5 दिन से लाल किला के आसपास जांच एजेंसियां ये भी जांच कर रही हैं क दिल्ली कार धमाके में क्या पार्किंग के भीतर ही 3 घंटे में कार में बम तैयार किया गया था. कार में धमाके के कई पेंच अभी भी अनसुलझे हैं जो एजेंसियों को इस तरफ इशारा कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक जिस हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट को अंजाम दिया गया उसमें न टाइमर मिला और न ही डेटोनेटर के अंश. लेकिन एजेंसियों को इतना जरूर पता है कि अगर धमाका हुआ है तो वो डेटोनेटर के बिना नहीं हो सकता है.
10 गिरफ्तार, 9 हिरासत में, एक फरार
- पांच गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर से हुई, जिनके नाम आरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान और जमीर हैं.
- सहारनपुर से अनंतनाग के डॉ. आदिल अहमद की 26 अक्टूबर को गिरफ्तारी
- फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील अहमद और डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी
- लखनऊ से डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज की गिरफ्तारी
- आतंकी डॉक्टरों के मॉड्यूल में शामिल डॉ. सज्जाद की भी गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर से की गई
- अल फलाह यूनिवर्सिटी की लैब के 4 कर्मी भी हिरासत में लिए गए
- कश्मीर से 3 हैंडलर तारिक, उमर व आमिर हिरासत में, फरीदाबाद सेक्टर 56 से एक और डिटेन
- डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. उमर मोहम्मद ही शायद कार सवार हमलावर था
- हापुड़ से डॉक्टर फारूक हिरासत में, मेडिकल कॉलेज में है असिस्टेंट प्रोफेसर
इसे भी पढ़ें:-NDA को मिली बंपर जीत, 202 सीटों पर कब्जा, देखें किस पार्टी से कौन-कहां से जीता