पर्यावरण को मनुष्‍य ने ही दूषित किया और वही बचा सकता है

Children’s Day: बाल दिवस के उपलक्ष्य में सूरजकुण्ड स्थित महाशय श्रीचंद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ‘रिपेयर वर्ल्ड एंड लाइफ’ संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और चाचा नेहरू की जीवन पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्षा डॉ. प्रीति सिंह ने छात्रों को बताया कि इस पर्यावरण को मनुष्य ने ही दूषित किया है और मनुष्य ही इसे बचा सकता है. रोजाना घरों से निकलने वाले कूड़ा को अलग-अलग कर कूड़े के वाहन में ही डालें. बाजार से सामान लाने के लिए पॉलीथीन की जगह जूट व कपड़ों के थैलों का उपयोग करें. नहाते समय शॉवर का कम से कम उपयोग करें या फिर बाल्टी से नहाएं, इससे पानी की बचत होगी.

इसके अलावा नोट बुक में बचे हुए पेजों का उपयोग करें, न की उन्हें वेस्ट कर फेकें. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसि‍पल योगेश्वरी ओझा ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे पर्यावरण संरक्षण की कडी में अपने जन्मदिवस पर पेड़-पौधे लगाते है. साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए अन्य स्कूल में जाकर भाषण व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं. अगर आज पर्यावरण को नहीं बचाया जाएगा तो कल ऑक्सीजन के लिए हमें भटकना पड़ेगा.

इस मौके पर बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की गई. इस अवसर पर अध्यापक चन्द्र भूषण कुमार, संजय कुमार, अखिलेश सिंह, सरोज कुमारी, शिवानी, निशा, दिव्या, शीतल, दीपा सहित अन्य संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *