West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भूकंप के झटको ने लोगों को दहला दिया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास आए भूकंप के झटके का असर बंगाल के साथ बांग्लादेश के ढाका तक दिखा. बताया जा रहा है कि बंगाल के ही मालदा, कूचबिहार, नादिया, दक्षिण दिनाजपुर में भी कंपन महसूस हुआ है, जिसके चलते लोग अपने घरों, दफ्तरों और इमारतों से निकलकर सड़कों पर आ गए.
भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है लेकिन अचानक कंपन महसूस होने से लोग डर गए और उन इलाकों में हड़कंप मच गया.
पड़ोसी देश में भी भूकंप के झटके
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जोरदार भूकंप के झटके लगे हैं. ढाका और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह अचानक तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्टों के मुताबिक यह झटके स्थानीय समय के मुताबिक 10 बजकर 40 मिनट पर आए और करीब 20 सेकंड तक जमीन हिलती रही. बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके से भारत के पश्चिम बंगाल का इलाका भी हिला. इस भूकंप के बाद लोगों में दहशत है. लोग घरों से बाहर निकल आए.
विशेष सावधानियां
- अगर आपके ऊपर सीलिंग टूटकर गिरने लगे या आस-पास इमारत गिरने लगे तो अपने मुंह और नाक को किसी कपड़े, स्कार्फ या रूमाल से ढक लें
- अगर आप भूकंप के दौरान किसी सड़क पर हैं तो खुले स्थान पर आने की कोशिश करें और बिल्डिंग, पुल और बिजली के खंबों से दूर रहें
- अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो अपनी स्पीड कम कर लें और रोड के साइड में जहां गाड़ी खड़ी की जा सकती है वहां गाड़ी रोक लें
इसे भी पढ़ें:-डीजल-पेट्रोल के कीमतों में उतार-चढाव, जानिए क्या है आपके शहर में भाव