G-20 Summit: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल जाना. साथ ही भारत-इटली के मजबूत संबंधों में प्रगाढ़ता पर संतोष जाहिर किया. मुलाकात में दोनों ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.
राष्ट्रपति रामफोसा ने किया स्वागत
G20 समिट में पीएम मोदी को ब्राज़ील के प्रेसिडेंट लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा समेत दुनिया के कई नेताओं से भी गले मिले. इसके पहले शुक्रवार (21 नवंबर) को जोहान्सबर्ग में लैंड करने पर पीएम मोदी का बहुत ही जोरदार और जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया था. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एक सांस्कृतिक ग्रुप ने दक्षिण अफ्रीका की परंपरा के मुताबिक वहां की ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस के साथ उनका स्वागत किया और उनके सम्मान में झुककर उन्हें सलाम किया.
पीएम मोदी ने पोस्ट कर दी जानकारी
जी20 नेताओं के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहानिसबर्ग आए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनकी भारतीय मूल के तकनीकी उद्यमियों के साथ उपयोगी बातचीत हुई. उन्होंने ‘फिनटेक’, सोशल मीडिया मंच, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा उपकरण आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में बातचीत की. हाल ही में रियो डी जेनेरो जी-20 में हुई उनकी चर्चा का जिक्र करते हुए, 2025-29 के लिए संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
सम्मेलन 23 नवंबर तक चलेगा
दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक व्यापार जैसे मुद्दों पर भी विचार साझा किए. यह मुलाकात भारत-इटली संबंधों की मजबूती का प्रतीक है. 2024 में जी-7 और जी-20 में हुई बैठकों के बाद यह तीसरी प्रमुख आमने-सामने की चर्चा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहिष्कार के साये में चल रहे सम्मेलन में मोदी-मेलोनी की सकारात्मक छवि ने वैश्विक मंच को नई ऊर्जा दी. सम्मेलन 23 नवंबर तक चलेगा, जहां ग्लोबल साउथ की आवाज मजबूत होगी.
दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी का ये चौथा दौरा
दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी का ये चौथा ऑफिशियल दौरा है इसके पहले वो साल 2018 और साल 2023 में BRICS समिट के लिए और 2016 में एक बाइलेटरल विज़िट कर चुके हैं. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच गहरे होते रिश्तों को दिखाता है. PM मोदी G20 समिट 2025 में हिस्सा लेने के लिए 21 से 23 नवंबर तक साउथ अफ्रीका में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:-पंजाब नेशनल बैंक में 750 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन