यूपी में ठंड और कोहरे का अलर्ट, दो दिन बाद मौसम का यू-टर्न  

UP Weather: ठंडी और शुष्क पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में पिछले कुछ दिनों से गिरावट महसूस की जा रही है. एक-दो दिन और मामूली गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद से तापमान में आ रही गिरावट थम सकती है और इसके बाद तापमान में आंशिक वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में बुधवार को दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट के आसार हैं. सुबह कोहरा रहेगा और दिन में कई जगह धुंध बनी रहने की संभावना है.

यूपी के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र नहीं होने तथा ठंड एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में हल्की गिरावट का क्रम जारी है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि यह गिरावट दो दिन और जारी रह सकती है. इसके बाद तापमान स्थिर होगा और फिर दो-तीन दिनों तक इसमें हल्की क्रमिक वृद्धि होगी. तापमान बढ़ने के साथ ही कोहरे के घनत्व में भी थोड़ी कमी आनेएगी और भोर के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है.

यूपी के इन जगहों पर ज्यादा कोहरा

दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद धुंध बनी रहने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह बरेली और कुशीनगर में 400 मीटर की न्यूनतम दृश्यता के साथ मध्यम कोहरा दर्ज की किया गया. गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़, अमेठी, बलिया एवं प्रयागराज में भी हल्का कोहरा दर्ज किया गया. आगरा, गोरखपुर और अलीगढ़ में दृश्यता 500 मीटर जबकि लखनऊ में दृश्यता 1000 मीटर दर्ज की गई.

दिल्ली में हवाओं ने बढ़ाई ठंड

राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान हवाओं की स्पीड बढ़ गई है. जो हवाएं अभी तक 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अब वो हवाएं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में अब दिन में धूप होने के बावजूद ठंड का एहसास होने लगा है. तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई बहुत बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है, लेकिन आज यानि बुधवार (26 नवंबर) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

मध्य प्रदेश में लगताार बदल रहा मौसम

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड और शीत लहर से प्रदेश के लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक कम रहा. रीवा संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान भी 1.9 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया है. 

इसे भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा, नहर में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *