Uttarakhand: उत्तराखंड के काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ समूह केंद्र में आयोजित पूर्व अर्द्धसैनिक बल सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अवैध कब्जों और जनसंख्या संरचना में बदलाव की कोशिशों को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों, खाली इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ तत्व अवैध रूप से बसने और घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी और इस पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
सीएम धामी ने कहा लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं
सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत पर आंच नहीं आने दी जाएगी. हम यहां के मूल निवासियों के मन में असुरक्षा का भाव नहीं पनपने देंगे. सीएम ने कहा कि हमने 550 अवैध धार्मिक स्थलों पर से कब्जा हटाया है. इन जमीनों को सरकार ने अपने कब्जे में लिया है. हमारी सरकार का ये कब्जा मुक्त अभियान चलता रहेगा. हम एक-एक कागज की जांच करा रहे हैं.
उत्तराखंड एक शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य- CM धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है, लेकिन कुछ संगठित समूह प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने पूर्व अर्द्धसैनिक बल कर्मियों के अनुभव और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि राज्य उनकी सेवाओं को हमेशा सम्मान देता है.
धामी बोले डेमोग्राफी चेंज नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के अंदर अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आज हमारे पहाड़ों में ऐसे-ऐसे स्थानों पर जहां डेमोग्राफी चेंज करने वालों का कोई अस्तित्व नहीं था, ऐसे लोग यहां का मूल निवासी होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे लोगों द्वारा देवभूमि की डेमोग्राफी खराब की जा रही है. इस पर के सुनियोजित खिलवाड़ किए जा रहे हैं. हमारी संस्कृति से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने लैंड जिहाद वाले घुसपैठियों से 10 हजार एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि मुक्त कराई है.
इसे भी पढ़ें:-दे दे प्यार दे दे-2 ने दुनियाभर में मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार आमदनी