IMD weather: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती प्रणालियों ने पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक ठंड को तीखा कर दिया है. दिल्ली- एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर गहराता जा रहा है. जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शून्य से नीचे तापमान से जनजीवन चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कोहरा बढ़ेगा. आज यानी 6 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह छिटपुट कोहरा और रात में हल्की धुंध रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. हालांकि सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. 8, 9 और 10 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है. विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कासी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, अयोध्या, चित्रकूट, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर, कौशांबी और चंदौली में घने कोहरे और शीतलहर का असर दिखेगा.कुछ जिलों में शीतलहर चलने की भी संभावना है. शनिवार को कानपुर, हरदोई, कांसगज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, इटावा, कन्नौज में बर्फीली हवाएं लोगों को खूब कपायेंगी.
दिल्ली-NCR: पारा 5 डिग्री तक गिरा
दिल्ली एनसीआर में बीते 24 घंटों में ठंड ने लोगों को खासा परेशान किया. IMD ने 11 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7°सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं 8-11 दिसंबर तक तापमान और गिरकर 6°C तक जा सकता है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. हां, 6 और 7 दिसंबर को बादलों की आवाजाही रहेगी.
बिहार में बढ़ेगी ठंड
बिहार में भी पटना समेत आसपास के इलाकों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. खासकर भोजपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में ठंड का कहर बढ़ने वाला है.
हरियाणा मे ठंड चरम पर
हरियाणा के कई इलाकों में रात का तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. नारनौल सबसे ज्यादा सर्द रहा, जहां रात में ठंड का प्रकोप चरम पर दिखाई दिया. हिसार, भिवानी, सिरसा और महेंद्रगढ़ जैसे जिले भी कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक और झज्जर में भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. जिसके चलते लोग सुबह और देर शाम घरों से निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है. लद्दाख और कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट (शून्य डिग्री सेल्सियस) से नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो सकती है.
आज कहां पर होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 6, 7 और 8 दिसंबर के लिए कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं केरल में तेज बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कराईकल, माहे, यनम और रायलसीमा में भी बादल जमकर बरस सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-बाबरी विध्वंस के 33 साल पूरे, यूपी पुलिस अलर्ट, CM योगी ने दिए सुरक्षा बरतने के निर्देश