Unnao: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 241 (हवाई पट्टी के पास) पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का टायर फट गया. अनियंत्रित कार पहले एक अज्ञात वाहन से टकराई और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी. जिसमें कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई.
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के 4:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का टायर अचानक से फट गया. इससे वह वह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार का बोनट पिचक कर ड्राइविंग सीट तक पहुंच गया. मृतकों में एक के चेहरे के दो टुकड़े हो गए. ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे युवक की गर्दन टूट गई.
सभी लोग गाजियाबाद के रहने वाले थे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. बांगरमऊ थाना प्रभारी अखिलेश पांडे के अनुसार मृतकों की पहचान अशोक अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, आकाश के रूप में हुई है. सभी गाजियाबाद के रहने वाले थे, जबकि चौथे व्यक्ति का नाम और पता अभी तक पता नहीं हो सका है. परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि यह लोग लखनऊ किसी नेता से मिलने जा रहे थे.
बागपत में भी हुआ एक्सीडेंट
बागपत के मेरठ रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ. मेरठ से दबिश देकर लौट रहे सिपाही समेत 5 लोगों को लेकर जा रही कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार हाईवे से नीचे हिंडन नदी में जा गिरी. हादसे में एक सिपाही सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. घायल सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में सर्दियों की छुट्टियां होने वाली हैं शुरू, जानें कब से कब तक स्कूल रहेंगे बंद