Weather news: देशभर में सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. खासकर उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में बारिश, बर्फबारी, ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड और कोहरे की मार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और ज्यादा असर दिखाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक यहां कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है, यानी दिन के समय भी ठंडक बनी रहेगी और धूप कमजोर रहेगी. सुबह और देर रात घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
अगले दो दिनों तक दिल्ली के न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और शाम के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंडक की एंट्री हो गई है. घना कोहरा और शीतलहर ने पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है. घने कोहरे के कारण यातायात के सभी साधन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. शीत दिन (कोल्ड डे) से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने 7 दिन तक भयंकर ठंड पड़ने और घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.
बिहार और उत्तराखंड में ठंड का अलर्ट
22 दिसंबर को उत्तराखंड, झारखंड के कुछ इलाकों में 22 और 23 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिगी की गिरावट आएगी.
यूपी में 3 दिनों तक राहत
अगले 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 3-5 डिग्री की गिरावट आएगी. अगले 3 दिनों तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी. अगले 2 दिनों में महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
गुजरात में मौसम सामान्य रहने के आसार
अगले 2 दिनों में गुजरात क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और अगले 3 दिनों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट होगी और उसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले 7 दिनों में देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
कश्मीर में चिल्ले कलां की शुरुआत
कश्मीर घाटी में बारिश और बर्फबारी के साथ 40 दिन की कठोर सर्दी वाले ‘चिल्ले कलां’ की शुरुआत हो गई है. सोनमर्ग, गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. श्रीनगर में तड़के शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही. जम्मू और कटड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई. बर्फबारी के चलते राजोरी और पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाला मुगल मार्ग एहतियातन बंद कर दिया गया है.यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से पांच डिग्री अधिक है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम सहित अन्य सभी मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री से 3.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा, धौलाधार और लाहुल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ. रोहतांग और कुंजम दर्रे में करीब आधा फीट बर्फ जमी, जबकि चुराह, भरमौर और चंबा में बूंदाबांदी हुई.
जनजीवन पर व्यापक असर
कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है. सुबह और देर रात सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है. चौराहों और बस अड्डों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. गरीब और बेघर लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. प्रशासन की ओर से कई जिलों में रैन बसेरे सक्रिय किए गए हैं और कंबल वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है. नगर निगम और जिला प्रशासन को अलाव जलाने और ठंड से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव