धुरंधर के लिए खतरा बन रही ये हॉलीवुड फिल्म, 3 दिन में ही कमाए 66 करोड़ रुपये

Box Office: धुरंधर बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लगातार इसका तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी है. अब तक धुरंधर ने अपनी सभी समकालीन फिल्मों को पीटते हुए 555 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन अब एक हॉलीवुड फिल्म के भारतीय कलेक्शन से धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है क्योंकि इस हॉलीवुड फिल्म ने 3 दिन में ही भारत में 66 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.

भारतीय सिनेमा की 13वीं 500 करोड़ी फिल्म

‘धुरंधर’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 13वीं फिल्म बनने जा रही है. यह उपलब्धि इसे ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर क्लब में शामिल कर देती है और आदित्य धर के करियर की सबसे बड़ी सफलता के रूप में उभरती है.

वर्ल्डवाइड कमाई भी शानदार

घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म का ग्लोबल परफॉर्मेंस भी जबरदस्त रहा है. सैक्निल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने सिर्फ 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 739.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे आने वाले दिनों में इसका ग्लोबल कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है.

अवतार: फायर एंड ऐश ने 3 दिन में किया कमाल

जेम्स कैमरून की एनिमेटेड फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश को वीकेंड का फायदा मिला और तीसरे दिन इसने भारत में 25 करोड़ रुपये कमाए. हिट अवतार फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी कड़ी ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 66.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जैसा कि इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk ने बताया है. अवतार: फायर एंड ऐश की अंग्रेजी ऑक्यूपेंसी रविवार, 21 दिसंबर 2025 को 45.96% रही, जिसमें दोपहर के शो में सबसे ज्यादा 61.02% ऑक्यूपेंसी, शाम के शो में 60.02%, रात के शो में 31.57% और सुबह के शो में 31.02% रही.

इन 5 फिल्मों के लिए जी का जंजाल बनी धुरंधर

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के शानदार अभिनय से सजी फिल्म धुरंधर आने वाले समय में कुछ बड़ी फिल्मों का खेल बिगाड़ सकती हैं. इसमें सबसे पहला नंबर विकी कौशल की छावा का है दो साल 2025 में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म का कलेक्शन 808 करोड़ रुपए का है. इससे साफ है कि ये फिल्म आने वाले कुछ दिनों में इस फिल्म के कलेक्शन से आगे निकल सकती है. वहीं दूसरी तरफ ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 के लिए भी बड़ा खतरा बन गई है. ये फिल्म भी 2025 में ही आई थी. साल 2025 की अब तक की दो सबसे बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर करने के लिए ये फिल्म तैयार है.

इसे भी पढ़ें:-DSSSB MTS की 700+ वैकेंसी, 10वीं पास भरें फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *