सीएम योगी ने धर्मांतरण गिरोहों को नेस्तनाबूद करने का बताया प्लान, यूपी पुलिस को दिया निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि विदेश से वित्तपोषित किये जा रहे धर्मांतरण गिरोहों को नेस्तनाबूद करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के दूसरे दिन रविवार को समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सोशल मीडिया और साइबर अपराध पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिये.

सीमा सुरक्षा पर बड़ा निर्देश

सीएम योगी ने सीमा सुरक्षा और आतंकी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से उत्पन्न हो रही आतंकी गतिविधियों के नए आयामों का गहन विश्लेषण करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने सीमा निगरानी और सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ, अवैध गतिविधि और आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके.

गो-तस्करी और धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई

उन्होंने ‘‘अंतरराष्ट्रीय अनुदानित धर्मांतरण गिरोह’’ की रोकथाम के लिए कृत्रिम मेधा, वित्तीय लेनदेन, तकनीकी विश्लेषण एवं आधुनिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग को और मजबूत करने के निर्देश दिए. योगी ने सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था, जातीय एवं धार्मिक सौहार्द्र प्रभावित करने वालों के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाने को कहा. उन्होंने गो-तस्करी और धर्मांतरण के लिए चलाए जा रहे संगठित गिरोह पर सख्त कार्रवाई करने को कहा.

आपत्तिजनक सामग्री पर तत्काल एक्शन लें- सीएम योगी

सीएम योगी ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग, दुष्प्रचार, ‘डीपफेक’, ‘डार्कवेब’, साइबर अपराध एवं आतंकी नेटवर्क जैसी चुनौतियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस एवं खुफिया तंत्र को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था, जातीय एवं धार्मिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाले किसी भी आपत्तिजनक सामग्री पर तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जाति या धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने, पुलिस पर दबाव बनाने अथवा अराजकता फैलाने वाले तत्वों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए.

अराजक तत्वों पर सख्ती के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अराजक तत्वों और असामाजिक गतिविधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और दुष्प्रचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट का तत्काल संज्ञान लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाए.

पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने पदक अलंकरण समारोह में पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया और सभी 11 सत्र की चर्चा की. इस दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, निदेशक एसपीजी आलोक शर्मा, पुलिस महानिदेशक (कारागार) पीसी मीणा आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:-टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग, 2 AC कोच जलकर राख, शव मिलने से मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *