UP News: राजधानी लखनऊ में सोमवार को देश में पहली बार ग्लोबल AI इंपैक्ट सम्मेलन-2026 का आयोजन किया गया. इसके तहत एआई एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन स्वास्थ्य सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से नवाचार, तकनीकी प्रगति और भविष्य की संभावनाओं को सशक्त दिशा देने की पहल की गई.
सीएम योगी रहे मौजूद
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री अजीत पाल भी मौजूद रहे. सम्मेलन में देश-विदेश से आए विशेषज्ञों, तकनीकी उद्यमियों, डॉक्टरों और नीति-निर्माताओं ने हिस्सा लिया.
पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट जैसी सुविधाओं
सम्मेलन के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सटीक, तेज और सुलभ बना सकता है. AI की मदद से रोगों की समय पर पहचान, बेहतर डायग्नोसिस, टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट जैसी सुविधाओं को और प्रभावी बनाया जा सकता है.
AI और हेल्थ टेक का बड़ा केंद्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से तकनीक और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार स्वास्थ्य और तकनीक के समन्वय को बढ़ावा देकर प्रदेश को AI और हेल्थ टेक का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है.
जांच और उपचार में एआई के उपयोग पर विशेष सत्र
रेडियोलॉजी, टीबी स्क्रीनिंग, पैथोलॉजी, कैंसर और स्मार्ट मेडिकल डिवाइसेज में एआई के उपयोग से तेज और सटीक जांच की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी. स्टार्टअप पिच सत्र और राज्यों के लिए एआई रोडमैप यह दिखाएंगे कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाएं कैसे अधिक किफायती और सुलभ बन सकती हैं.
इसे भी पढ़ें:-14 या 15 किस दिन मनाया जाएगा मकर संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त और मान्यताएं