Maharashtra: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले में शामिल एक कार सोमवार रात जुहू के मुक्तेश्वर मार्ग पर एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई. इस दुर्घटना में ऑटो-रिक्शा चालक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ. टक्कर के बाद ऑटो-रिक्शा पूरी तरह से टूट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे पर पुलिस ने क्या कहा?
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने भी इस एक्सीडेंट को लेकर जानकारी साझा की है. पुलिस के अनुसार जुहू इलाके में दो कारों और एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए. इस हादसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार भी शामिल थी. बाद में घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.’ बताते चलें की इस कार हादसे में अक्षय कुमार और ट्विंकल सुरक्षित बताए गए हैं.
छुट्टी मना कर लौटे थे अक्षय
गौरतलब है कि अक्षय कुमार हाल ही में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश से मुंबई लौटे थे. यह कपल अपनी शादी की 25वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए बाहर गया हुआ था. मुंबई लौटने के कुछ ही घंटों बाद उनके काफिले के साथ यह हादसा हो गया, जिसने सभी को चौंका दिया. हाल ही में अक्षय और ट्विंकल ने अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने वेकेशन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिन्हें फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. घटना के बाद दोनों के फैंस परेशान हो गए थे और जानना चाहते थे कि क्या वो दोनों सेफ हैं. बता दें, दोनों ही सेफ हैं.
इसे भी पढ़ें:-हापुड़ में 200 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद, पटाखा फैक्ट्री सीज