Basant Panchami 2026: आज माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, इसलिए पूरा देश बसंत पंचमी का त्योहार मना रहा है. ये पर्व बहुत ही शुभ माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार, माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन ही विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. यही कारण है कि इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. श्रद्धालु इस दिन उपवास भी रखते हैं.
कब मनाई जा रही Basant Panchami 2026
हिंदू पंचांग के अनुसार आज 23 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई जा रही है. इस बार बसंत पंचमी पर 4 शुभ योग रवि योग, शुभ योग, शुक्ल योग और रवि नक्षत्र बन रहे हैं. इस योग में मां सरस्वती की अराधना करना बेहद शुभ माना जा रहा है.
बसंत पंचमी पर करें ये खास उपाय
खरीदें शादी का जोड़ा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के साथ कामदेव की भी पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन कामदेव और रति स्वयं धरती पर आते हैं. ऐसे में इस दिन विवाह से जुड़ी चीजों का खरीदना बेहद शुभ होता है. इस दिन शादी का जोड़ा, गहने खरीदने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
मां सरस्वती की तस्वीर
अगर कोई छात्र पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहा है या बार-बार बाधाओं का सामना कर रहा है, तो बसंत पंचमी के दिन अपने स्टडी टेबल पर मां सरस्वती की प्रतिमा या तस्वीर अवश्य रखें। पढ़ाई करते समय चेहरा पूर्व दिशा की ओर रखने से एकाग्रता बढ़ती है।
मां सरस्वती की उपासना
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत अराधना करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि, विद्या की प्राप्ति होती है. जो लोग सच्चे मन से विद्या और संगीत की देवी की पूजा करते हैं उन्हें जीवन में सफलता मिलती है.
मां सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें
बसंत पंचमी के अवसर पर देवी सरस्वती के सामने घी का दीपक जलाएं और ”ऊं अर्हं मुखकमलवासनि पापात्मक्षयकारी वद-वद वाग्वादिनि सरस्वति ऐं ह्रीं नमः स्वाहा ” मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे वाणी में मधुरता और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है।
नया घर या वाहन खरीदें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन नया घर या वाहन खरीदना बेहद शुभ और फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नई चीजें खरीदने से घर में बरकत बढ़ती है और सकारात्मकता का वास होता है.
स्नान-दान से दूर होंगी बांधाएं
बसंत पंचमी पर सिर्फ मां सरस्वती की पूजा का ही नहीं बल्कि स्नान-दान का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार जो कोई व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर श्रद्धा और विश्वास के साथ तीन डुबकी लगाता है और तीनों देवियों का ध्यान करते हुए उनकी प्रार्थना, मंत्र जप और दान करता है उस पर धन की देवी की पूरी कृपा बरसती है.
इसे भी पढ़ें:-पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बदलाव, जानें अपने शहर का भाव