केंद्रीय विद्यालयों में बंपर भर्ती, स्पेशल एजुकेटर के पदों पर जल्द शुरू होंगे आवेदन

KVS recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अपनी तैयारियों को तेज करने का समय आ गया है. फरवरी का महीना भी बंपर सरकारी नौकरी वाला होने जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने स्पेशल एजुकेटर भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए फरवरी 2026 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इस भर्ती में PRT स्पेशल एजुकेटर के 494 पद और TGT स्पेशल एजुकेटर के 493 पद रखे गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

PRT स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ स्पेशल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा और CTET पेपर-1 पास होना अनिवार्य है.वहीं TGT स्पेशल एजुकेटर के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक, B.Ed या स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा और CTET पेपर-2 पास होना जरूरी है.

आयु सीमा

KVS स्पेशल एजुकेटर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. PRT स्पेशल एजुकेटर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए, जबकि TGT स्पेशल एजुकेटर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

KVS स्पेशल एजुकेटर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले टियर-1 परीक्षा होगी, इसके बाद टियर-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी.दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.

इसे भी पढ़ें:-कुवैत से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम और हाईजैक की धमकी, अहमदाबाद में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *