Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर बरसेगी धन लक्ष्मी की कृपा, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ , पढें दैनिक राशिफल

24 December 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 24 दिसंबर को पौष महीने के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

24 December2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि

मेष राशि के लिए आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन कोई पुराना मामला दोबारा से उठ सकता है जिससे आपके ऊपर अतिरिक्त दबाव आ सकता है. ऐसे में आपको ज्यादा तनाव से बचना होगा. आज के दिन आपको बहुत ही सोच-समझकर कोई भी कदम उठाना होगा. घर-परिवार में आपको बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. संतान की शिक्षा में आ रही परेशानियों को आपको दूर करना होगा. जीवनसाथी संग बेहतर सामंजस्य और तालमेल बना कर रखना होगा. सेहत आज के दिन अच्छी रहेगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छे से बीतेगा. लगातार एक के बाद एक सुनहरे और अच्छे मौके मिलेंगे. आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कोई नई तरह की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है जिससे आपके प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी. अचानक धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी क्योंकि कहीं से कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. वैवाहिक जीवन में जीवन साथी का बेहतर तालमेल बना रहेगा. सेहत के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा. घर-परिवार में किसी तरह का कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और मंगलकारी रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपको आज अपने कार्य को बेहतर ढ़ंग से करने में आजादी मिलेगी. फंसे हुए काम को बेहतर तरीके से पूरा करने के कोशिश रहेगी जिसमें आपको अपने सहकर्मियों संग बेहतर सहयोग मिलेगा. आर्थिक मामलों में आज दिन आपके खर्चों में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन कहीं से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आपके सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा और वैवाहिक जीवन में साथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और पूजा-पाठ में मन लगेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशाानियों से लड़ने में बीतेगा. मन किसी बात को लेकर उलझन में रहेगा. आज के दिन आपका कोई बहुत ही महत्वपूर्ण काम अटक सकता है जिससे आपको मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. इसके अलावा आज के दिन आपके खर्चों में इजाफा भी देखने को मिल सकता है. आज के दिन किसी कानूनी मामलों में कोई फैसला लेने में जल्दबाजी करने से बचना होगा. आज के दिन सगे-संबंधियों से मेल-मिलाप का सिलसिला जारी रहेगा. आपको अपने खानपान पर नियंत्रण रखना होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मंगलकारी और सुख-सुविधाओं से भरा हुआ होगा. जीवन का आनंद आज के दिन भरपूर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी. आज के दिन कोई आपकी अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन नई नौकरी की तलाश पूरी करनी होगी. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में उनको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आपको आर्थिक मामलों में कहीं न कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. परिवार में आपसी सामंजस्य बरकरार रहेगा. ससुराल पक्ष की तरफ आपको अच्छा सहयोग मिलेगा. लेकिन शाम के समय आपको अपनी सेहत का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा नहीं तो किसी बीमारी से आपको जूझना पड़ सकता है. ऐसे में खान-पान पर संतुलन बनाकर चलना होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा हुआ होगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा. कोई बड़ी डील आपके हाथों से हो सकती है जिससे आपकी कार्ययोजना सफल होगी. आपको अपनी वाणी और व्यवहार से हर किसको अपने पक्ष में करना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है उनको फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. संतान की तरफ आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज के दिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जररूत होगी.

तुला राशि

तुला राशि के लिए आज का दिन खर्चों से भरा हुआ होगा. बेफिजूल के खर्चों में इजाफा देखने को मिल सकता है. भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा जिससे आपकी किसी तरह की योजना पूरी हो सकती है जिससे आपको अच्छा आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको परिवार संग कहीं घूमने जाने का प्लान बन सका है. इसके अलावा जिन लोगों को कोई मामला कानूनी रूप से फंसा हुआ है आज वह पूरा हो सकता है. लव लाइफ में आज आपको प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. आज के दिन आपको जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. आपको किसी पुरानी समस्याओं से निजात मिलने का दिन है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको काम के मामले में ज्यादा भागदौड़ बनी रहेगी. आपको अपनी वाणी पर संयम बनाकर रखना होगा. जो लोग कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए प्रयासरत है आज उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. काम पूरा होने से आपको अतिरिक्त धन की प्राप्ति होगी. जो लोग नया वाहन लेने के बारे में सोच रहे हैं आज के दिन उनका यह सपना पूरा हो सकता है. दोस्तों संग अच्छा मेल-मिलाप होगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा. लेकिन आज के दिन आपको तले भूने खाने से परहेज करना होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चीला रहेगा. लेकिन दूसरी तरफ आपके आय के स्त्रोंतों में इजाफा भी देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन नई नौकरी के लिए प्रसास सार्थक सिद्ध हो सकते हैं. व्यापार में आज के दिन कोई अच्छी डील हो सकती है जो आपके लिए भविष्य के लिए काफी अच्छा रहेगा. जो लोग आज के दिन कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए आज काम को टालना बेहतर रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको साथी का भरपूर साथ मिलेगा. आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन और दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा क्योंकि आपको नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रह हैं. कारोबार करने वाले लोगों को आज के दिन अच्छा फायदा मिलेगा. पारिवारिक जीवन में प्रेम और और आपसी सामंजस्य बना रहेगा. आज के दिन आपको भावुकता में कोई भी निर्णय लेने बचना होगा. आज के दिन बाहर के कामों में जोखिम लेने से बचना होगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और अनुकूल साबित होगा. आज के दिन आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी. विरोधी कामों को लेकर सक्रिय होंगे. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी से जुड़ा हुआ है उनको आज कामयाबी मिल सकती है. आज का दिन आपको कुछ अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. लव लाइफ के मामलों में आज का दिन रोमांटिक रहेगा. जीवनसाथी संग आपको अच्छा तालमेल बना रहेगा. आज के दिन आपको मानसिक तनाव से बचना होगा. आज पेट संबंधित परेशानियों से आपको बचना होगा. आज के दिन धार्मिक विषयों पर आपकी रुचि रहेगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुधवार का दिन काफी मंगलकारी साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आज के दिन आपको कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को आज कामयाबी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन में धैर्य और संयम के साथ आपको किसी मामलों में हस्तक्षेप करना होगा. जो लोग किसी के साथ प्रेम जीवन में हैं वे साथी संग किसी रोमांटिक जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. शाम के समय कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें:-आपका दिल मजबूत है या कमजोर? ऐसे करें पहचान

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *