सीबीएसई की 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी, जानें क्या बदला

CBSE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक अहम नोटिस जारी किया है, जिसमें बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की महत्ता पर विशेष ध्यान दिलाया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि फाइनल रिजल्ट के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम अनिवार्य हैं और इन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब भविष्य में छात्रों और स्कूलों दोनों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

इन बच्चों के लिए खास निर्देश

CBSE ने बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष जरूरत वाले बच्चों यानी CWSN (Children With Special Needs) के लिए भी खास निर्देश जारी किए हैं. स्कूलों को ऐसे छात्रों के लिए अलग और आसान व्यवस्था करनी होगी, ताकि वे बिना किसी दबाव के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट में हिस्सा ले सकें. इसमें बैठने की व्यवस्था, समय में छूट और अन्य जरूरी सहूलियतें शामिल हैं.

CBSE के सख्त नियम और कार्रवाई

CBSE ने स्कूलों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है. अगर कोई नियम तोड़ा जाता है, तो बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द कर सकता है. CBSE ने स्कूलों को यह भी बताया है कि 2025-26 सेशन के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल शिक्षकों और एग्जामिनर्स के पेमेंट रेट्स में बदलाव किया गया है.

बोर्ड ने क्या कहा?

CBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया 1 जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 के बीच ही पूरी करनी होगी. इसके बाहर किसी भी तारीख पर परीक्षा कराने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड का कहना है कि समय सीमा का पालन करना सभी स्कूलों के लिए जरूरी है.

कब से कब तक होगी बोर्ड परीक्षा?

इसी बीच CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट में भी बदलाव किया है. संशोधित शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 11 मार्च 2026 तक चलेगी. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी.

खेल और अन्य गतिविधियों के लिए कोई छूट नहीं

CBSE ने साफ कर दिया कि नेशनल या इंटरनेशनल खेल या अन्य इवेंट में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा से अलग तारीख नहीं मिलेगी. ऐसे छात्र स्कूल द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *