डेनिश बावरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मंदिरों के बाहर भीख मांगता था इनामी हिस्ट्रीशीटर

Jharkhand: राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस को एक बड़ी और सनसनीखेज सफलता हाथ लगी है. हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं 50 हजार रुपये के फरार इनामी बदमाश दीपक मालसरिया को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था. वह फटे-पुराने कपड़ों में मंदिरों के बाहर भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा था.

मंदिर के बाहर से हुई गिरफ्तारी

एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक आर्थिक तंगी के चलते दर-दर भटक रहा था. दिल्ली, जयपुर, ऋषिकेश सहित कई बड़े शहरों और धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि वह जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर के सामने फटे-पुराने कपड़ों में, सिर के आधे बाल मुंडवाकर भीख मांग रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने दो दिन तक सादे कपड़ों में रेकी की. पहचान सुनिश्चित होने पर आरोपी को दबोचकर कर गिरफ्तार कर लिया गया.

डेनिश बावरिया हत्याकांड का आरोप

पुलिस के अनुसार, 20 अक्टूबर को आपसी लेन-देन के विवाद में बदमाशों ने डेनिश बावरिया का अपहरण किया था. उसके साथ बेरहमी से जानलेवा मारपीट की गई, जिससे गंभीर रूप से घायल डेनिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी दीपक मालसरिया फरार हो गया था. मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

 पुलिस ने शुरू की आरोपी से पूछताछ

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम खुलासों की उम्मीद है. पुलिस अब इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:-बिजनौर में डंपर से टकराई क्रेटा कार, 4 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *