Manipur: दो साल पहले मणिपुर में हुई हिंसा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुराचांदपुर में विस्थापित लोगों से मुलाकात की. चुराचांदपुर वह क्षेत्र है, जहां 2023 में हिंसा का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा था और 260 लोग मारे गए थे. भारी बारिश के बावजूद पीएम मोदी ने इम्फाल एयरपोर्ट से 65 किमी का सफर तय कर पीस ग्राउंड में राहत शिविरों में मौजूद बुजुर्गों और बच्चों से बातचीत की. उनके साथ राज्यपाल अजय कुमार भल्ला भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मणिपुर के जज्बे को सलाम है. आपके प्यार को कभी नहीं भूल सकता. मणिपुर वो मणि है जो पूरे नॉर्थ ईस्ट की चमक बढ़ाएगी.”
मणिपुर हिंसा पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दुख है कि हिंसा ने इस इलाके को अपनी चपेट में लिया. उम्मीद और विश्वास की नई सुबह दस्तक दे रही है. कुकी और मैतई के बीच बातचीत की शुरुआत हुई है. लोग शांति का रास्ता चुन रहे हैं. दशकों से चल रहे कई विवाद खत्म हो रहे हैं. मैं अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें.
समझौतों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने दौरे से पहले हुए समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें संतोष है कि हाल ही में hills और valley में अलग-अलग ग्रुप्स के साथ समझौतों के लिए बातचीत हुई है. ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है. जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है. मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें. मैं आपके साथ हूं.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में निकली एपीओ के 182 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई