Railway Recruitment 2024: ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप D एवं C पदों पर भर्ती का ऐलान, जल्द करें आवेदन

Railway Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. बता दें कि ईस्टर्न रेलवे की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो 13 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी.

यहां से कर सकते है आवेदन

ऐसे में पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org या rrcrecruit.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्‍मीद्वारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. ध्‍यान दें कि अभ्‍यर्थियों के आयु का गणना1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएंगी.  

क्‍यों होनी चाहिए क्‍वालिफिकेशन

बता दें कि इस भर्ती में लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर फॉर्म भरने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. जबकि लेवल 2 एवं लेवल 3 पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) एवं लेवल 1 के पदों पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ITI पास होना अनिवार्य है.

क्‍या है एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आपको सबसे इसके आधिकारिक पोर्टल rrcrecruit.co.in पर आवेदन करना होगा. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाए.

यहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

अब आपको दी गई डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है और उसके बाद पेज के नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

वहीं, रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.

अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें.  

इसे भी पढें:-Gold Price Today : 70 हजार से भी नीचे आया सोना, चांदी के कीमतों में भी बदलाव   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *