Sensex opening bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह करीब 9 बजे 452.17 अंकों से भी ज्यादा अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 79,034.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. ऐसे में ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 50 भी 132.05 अंक टूटकर 24,016.15 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
प्री-ओपनिंग में भी गिरावट
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को प्री-ओपनिंग में ही गिरावट के साथ देखने को मिला. एक ओर जहां सेंसेक्स 382.13 अंक की गिरावट के साथ 79,104.19 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया, तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 64.20 अंक की गिरावट के साथ 24,084 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई.
भारतीय बाजार में अंडरपरफॉर्मेंस
इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार बड़ी बिकवाली से भारतीय बाजार में वर्तमान में अंडरपरफॉर्मेंस देखाई दे रहा है. बीते हफ्ते एफआईआई ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. ऐसे में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. जबकि बीते 29 सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1.41 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: 11 नवबंर को कैसा रहने वाला है सभी राशियो का हाल,पढ़ें दैनिक राशिफल