लखनऊ। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की धीमी गति पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव ने चिट्ठी लिखकर यूपी सरकार को टीकाकरण में तेजी लाने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र के अनुसार प्रदेश में बीते सप्ताह 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण चिंताजनक स्थिति में है। इस वर्ग के लाभार्थियों को पहली डोज का यूपी का औसत महज 19.5 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 32.3 प्रतिशत से काफी कम है। वहीं, दूसरी डोज का प्रतिशत 4.33 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत 7.8 प्रतिशत से काफी कम है। पत्र मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर दूसरी डोज के 70 प्रतिशत और पहली डोज के 30 प्रतिशत लाभार्थियों को आच्छादित करने के निर्देश दिए हैं।