वाराणसी। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले 29 हजार दुकानदारों को 1000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता और तीन महीने का राशन दिया जाएगा। इसके लिए शासन से गाइडलाइन भेजी है। इसी आधार पर सर्वे का काम शुरू हो गया है। नगर निगम और डूडा के लोग पटरी कारोबारियों के यहां फोन करके उनकी जानकारी जुटा रहे हैं। इसके आधार पर उन्हें गुजारा भता दिया जाएगा। डूडा की परियोजना अधिकारी डॉ. जया सिंह ने बताया कि गुजारा भता और राशन देने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। 5 जून तक यह सर्वे का काम पूरा करा लिया जाएगा। वेंडर्स के मोबाइल नंबर और बैंक खाते आपस में लिंक कराए जा रहे हैं। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने सभी पंजीकृत पथ विक्रेताओं संग वर्चुअल संवाद किया। समिति के सचिव अभिषेक निगम ने सभी वेंडर लीडरों को बताया कि कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण पथ विक्रेताओं तक तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 1000 रुपया महीना देने का निर्णय सरकार ने लिया है। नगर निगम और डूडा कार्यालय से फोन करके पथ विक्रेताओं की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही है। विभाग की ओर से पूछी जाने वाली जानकारी दें ताकि आपको योजना का लाभ मिले। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रशासन से लॉकडाउन में पटरी कारोबारियों के लिए दी जाने वाली छूट की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जाएगी। बैठक में नूर मोहमद, शशि भूषण, विजय यादव, राम चन्द्र प्रजापति, सुरेंद्र यादव, अन्नू गुप्ता आदि शामिल रहे।