वाराणसी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज हो गई है। अस्पतालों में बच्चों के लिए पीआईसीयू और एनआईसीयू के वार्ड में सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। इसके साथ ही अब जिला, मंडलीय अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड को भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पीएम केयर आठ फंड से वेंटिलेटर भी आ गए हैं, जिसे लगाने की प्रकिया शुरू हो गई है। इससे गंभीर बच्चों के इलाज में बड़ी सहूलियत होगी। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तैयारियों के तहत बच्चों के इलाज में कोई परेशानी न हो इसके लिए अस्पतालों में चिल्ड्रेन वार्ड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। पहले चरण में मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा को आठ वेंटिलेटर मिले हैं। 20 बेड वाले चिल्ड्रन वार्ड में वेंटिलेटर लगाने के साथ ही अब ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित अन्य व्यवस्थाएं भी शुरू की जा रही हैं। इसके अलावा अस्पताल के नेत्र रोग वार्ड को भी बच्चों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे कि तीसरी लहर में बेड का संकट न रहे। बीएचयू असप्ताल और महिला अस्पताल कबीरचौरा और दीनदयाल अस्पताल में बने एमसीएच विंग में भी तैयारियां तेज हो गई है। यहां ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाए जाने सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को भी मंगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। महिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगने के बाद मंडलीय अस्पताल में लगने वाले नए आक्सीजन प्लांट से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। मंडलीय अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में वेंटिलेटर लगाने सहित अन्य तैयारियां चल रही हैं। पीएम केयर फंड के आठ वेंटिलेटर मिले हैं। तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के इलाज की सभी तैयारियां समय से कर ली जाएंगी।