लखनऊ। कोरोना की पहली लहर की तरह दूसरी लहर में भी बन्दियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कैदियों को पेरोल देने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश की जेलों से अब तक 1660 कैदियों को पेरोल दी जा चुकी है। ये पेरोल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार की गई है। जेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की 71 कारागारों में कुल 106026 कैदी बंद हैं। 1660 सजायाफ्ता कैदियों को पेरोल पर रिहा करने के अलावा 8463 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा चुका है।