मेरठ। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। ऐसे में साकेत आईटीआई की इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी ने सकारात्मक कदम आगे बढ़ाए हैं, जिससे भविष्य में जनता को ऑक्सीजन की कमी से जूझना न पड़े। अब आईटीआई के छात्र ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तैयार करेंगे। आईटीआई के इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी (आईएमसी) के चेयरमैन व कारोबारी विवेक कोहली ने बताया कि ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए अमेरिका की एक कंपनी से करार हुआ है। बृहस्पतिवार को कंपनी प्रतिनिधिमंडल आईटीआई पहुंचेगा। कमेटी ने अमेरिका से 15-20 लीटर वाले 15 सौ ऑक्सीजन कन्संट्रेटर किट भी मंगवाई है, जिसे आईटीआई में असेंबल किया जाएगा। प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने बताया कि संस्थान में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तैयार होंगे तो कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेंगे। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले संस्थान में साफ-सफाई से लेकर सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस मशीन के माध्यम से वायुमंडल में मौजूद गैसों से ऑक्सीजन को अलग कर सीधे मरीजों को मुहैया कराया जाता है। अमेरिका, चीन जैसे देशों में इस मशीन का ज्यादा प्रयोग होता है। ऑक्सीजन सिलेंडर की अपेक्षा यह छोटी और हल्की होती है। ये 5, 7, 10, 15 व 20 लीटर या इससे ऊपर भी ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता रखती है।