लूथरा ब्रदर्स की हुई भारत वापसी, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi: गोवा के चर्चित अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को आज थाईलैंड से दिल्ली लाया गया है. थोड़ी देर में आरोपी गौरव और सौरभ लूथरा की दिल्ली की कोर्ट में पेशी होगी. गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी. उस नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा हादसे के तुरंत बाद दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे. 

गोवा पुलिस करेगी पूछताछ

दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट लैंड करते ही इस गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा भाइयों को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  अब गोवा पुलिस उनसे गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में पूछताछ करेगी. पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों, सुरक्षा इंतजामों, क्लब के संचालन से जुड़ी अनुमति और जिम्मेदारियों को लेकर कई अहम सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी हैं. जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ. इस मामले में नाइट क्लब के तीसरे साझेदार अजय गुप्ता को भी पिछले सप्ताह दिल्ली से हिरासत में लिया जा चुका है.

नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की गई जान

उत्तरी गोवा के आरपोरा गांव में स्थित नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के सह-मालिक सौरभ और गौरव लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई 6 दिसंबर, 2025 की रात को लगी भीषण आग से संबंधित है. नाइट क्लब में लकड़ी की छत पर आग लग गई थी. धीरे-धीरे ये आग पूरे नाइट क्लब में फैल गई थी. इस भयंकर आग में  पर्यटकों और कर्मचारियों सहित 25 लोगों की जान चली गई थी.

थाईलैंड भाग गए थे दोनों आरोपी

नाइट क्लब में आग लगने की जानकारी मिलते ही लूथरा ब्रदर्स ने तड़के ही दिल्ली से थाइलैंड की फ्लाइट पकड़ ली थी और वहां छिपने के लिए भाग गए ते. अब उन्हें थाइलैंड से नई दिल्ली लाया गया है. 

11 दिसंबर को थाईलैंड में लिया गया था हिरासत में

लूथरा भाइयों को 11 दिसंबर को थाईलैंड के होटल इंडिगो, फुकेट से हिरासत में लिया गया था. इसके बाद 12 दिसंबर को उन्हें फुकेट से बैंकॉक लाया गया, जहां से भारत लाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हुई. 11 दिसंबर को गोवा पुलिस की पहल पर लूथरा भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए थे. इसी दिन उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें:-सतगुरु की प्राप्ति ही होना चाहिए जीवन का लक्ष्य: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *