गाजीपुर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
गाजीपुर ने बताया है कि 29 मई की दोपहर 01.00 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के अध्यक्षता में शानिवार को जूम समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से जुड़े कार्यक्रम में आई0टी0आई0 चलो अभियान, कोविड-19 महामारी में राजकीय एवं निजी आई0 टी0आई0 में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण कराने को निर्देश दिया। मंत्री जी के द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए संस्थानों के कार्यालय एवं विभागी कार्याे का ससमय निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही राजकीय आई0टी0आई0 के छात्रों को अब प्रधानामंत्री कौशल विकास योजना के तहत चिकित्सा विभाग के सहयोग से सरकारी और निजी अस्पतालों के
साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में आन जॉब प्रशिक्षण कराया जायेगा। इस दौरान उन्हें मानदेय के साथ-साथ सुरक्षा के लिए बीमा भी किया जायेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी इस प्रशिक्षण में मरीजों के जांच इलाज सहित अन्य जानकारियाँ भी दी जाएगी। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से जुड़े कार्यक्रम और
नर्सिग स्टाफ को पूरा करने के लिए चिकित्सा विभाग के सहयोग से छः व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में आलोक कुमार, सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, भगवत दयाल संयुक्त निदेशक वाराणसी मण्डल एवं नोडल प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने प्रतिभाग किया।