गाजीपुर। जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। यह टीकाकरण जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय पुरूष एवं महिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक होगा। टीकाकरण हेतु पंजीकरण आवश्यक इसके लिये आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग अवश्य किया जाय। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण स्टेटिक टीमों द्वारा जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय (पुरुष) और जिला चिकित्सालय (महिला) में किया जायेगा, साथ ही साथ जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर 161 मोबाईल टीमें भी जायेंगी, जो गाँवों में पंचायत भवन/सामुदायिक भवन/विद्यालय भवन आदि निर्धारित स्थलों पर कोविड टीकाकरण करेंगी। गांव में टीकाकरण के पूर्व रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण के लिए जनसेवा केन्द्रों पर निःशुल्क व्यवस्था है। पंजीकरण कराने के लिये गांव के ग्राम प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी, शिक्षामित्र, कोटेदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा द्वारा सहयोग किया जायेगा। जनपद में 45 वर्ष से उपर के लोगों का आनलाईन रजिस्ट्रेशन के अलावा स्पाट रजिस्ट्रेशन के लिए भी टीकाकरण किया जायेगा। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण की तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी है, निर्धारित तिथियों पर सभी टीमें जायेंगी और ग्राम प्रधान की अध्यक्षता वाली निगरानी समिति द्वारा निर्धारित स्थल (पंचायत भवन, विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन आदि) पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होगा।