लखनऊ। लोगों की सुविधा के अनुसार आईटी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय कोरोना से जुड़े सरकारी ऐप में अपडेट करता रहता है। अब कोई भी आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेट्स भी पता कर सकता हैं। जिन लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं उन्हें ऐप के होम पेज पर ब्लू शिल्ड मिलेगा। आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं और दो ब्लू टिक के साथ ये ब्लू शिल्ड दिखाई देगा। यह सुविधा लोग टीके की दूसरी खुराक के 14 दिन के बाद ही देख पाएंगे। कोई भी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर टीकाकरण स्टेटस अपडेट कर सकेगा। सरकार के मुताबिक यह सुविधा कहीं सफर करने पर वैक्सीनेशन की स्थिति की जांच को आसान बना देगी। टीकाकरण का स्टेटस कोविन पंजीकरण के लिए उपयोग किए मोबाइल नंबर के जरिए अपडेट किया जा सकता है। आरोग्य सेतु ऐप पर सेल्फ असेसमेंट करने पर, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक डोज लिया है, उन्हें आरोग्य सेतु की होम स्क्रीन पर पार्शली वैक्सीनेशन/वैक्सीनेटेड (अनवैरिफाइड) का टैब मिलेगा। ट्वीट में कहा गया है कि अब आपका टीकाकरण स्टेटस आरोग्य सेतु पर अपडेट किया जा सकता है। अपना स्वयं का टीका लगवाएं।